
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, शहर में बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले युवा हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें जगह-जगह लगे 800 सीसीटीवी कैमरे का भी डर नहीं है. इससे सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं. जनवरी से अप्रैल तक हुए सड़क हादसों में करीब 40 ऐसे बाइक चालकों की मौत हुई, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था.
हालांकि पुलिस का दावा है कि वह यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों का लगातार चालान काट रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इनसे रोजाना 500 के आसपास यातायात नियमों के उल्लंघन के पोस्टल चालान किए जा रहे हैं. इनमें से 100 चालान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के होते हैं. इसके अलावा जगह-जगह पुलिस खड़ी होकर भी लापरवाह चालकों का चालान कर रही है.
अधिकारियों का कहना है कि इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों के अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. सभी को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने के महत्व को बताया जा रहा है. बाइक चालकों को बताया जा रहा है कि हेलमेट पहनने से सड़क पर उनकी सुरक्षा काफी मजबूत हो जाती है. वह किसी प्रकार के हादसे के दौरान बच सकेंगे. लेकिन हरियाणा रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके शर्मा ने बताया कि जागरुकता के बावजूद युवा व अन्य उम्र के बाइक सवार हेलमेट पहनना पसंद नहीं करते. वह हाथ में हेलमेट टांगकर चलते हैं, उसे पहनना मुनासिब नहीं समझते. इससे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं.
जागरुकता की जरूरत
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके शर्मा ने बताया कि हेलमेट पहनने को जागरुकता बढ़ाने में महिलाओं और बच्चों को आगे आना होगा. महिला अपने परिवार के सदस्यों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए जरूर कहें. वह बिना हेमलेट वाले बाइक चालक के साथ सवारी न करें. ऐसा अगर बच्चे भी करें तो सड़क पर बाइक की सुरक्षा मजबूत होगी. एसके शर्मा ने बताया कि अगर कोई हेलमेट पहनते भी हैं तो वह चालान से बचने के लिए. वह इस तरह का हेलमेट पहन रहे हैं, जो सुरक्षित नहीं है. आईएसआई मार्का युक्त हेलमेट के नहीं होने से भी हादसे के दौरान बाइक सवार की मौत हो रही है.
रेवाड़ी न्यूज़ डेस्क !!!