
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, प्रदेश के राजकीय स्कूलों के छात्रों को माउंटेनिंग (पहाड़ों पर चढ़ने) का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए इच्छुक छात्रों का खेल विभाग ने आवेदन मांगा है. अधिकारियों का कहना है कि मेरिट के आधार पर प्रदेशभर से 11वीं कक्षा के 22 छात्र एवं 22 छात्राएं, तीन-तीन पुरुष एवं महिला शिक्षक का चयन किया जाएगा. छात्रों को पहाड़ों पर भेजा जाएगा. इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार माउंटेन एडवेंचर और पहाड़ों में रुचि रखने वाली राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को सिक्किम की 16500 फुट ऊंची रेनाक हिल पर माउंटेनिंग का अवसर दिया है. माउंटेनिंग पर रवाना होने से पूर्व छात्रों को स्पेशल माउंटेनिंग कोर्स के तहत हिमालय माउंटेनिंग इंस्टीट्यूट के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें रेनाक हिल पर ले जाया जाएगा. इसमें प्रदेश भर से छह शिक्षक भी जाएंगे. इससे छात्रों को काफी फायदा होगा.
जिले से एक छात्र होंगे चयनित
अधिकारियों ने बताया कि माउंटेनिंग के लिए हर जिले से एक-एक छात्र का चयन किया जाएगा. चयन एवं आवेदन को लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर को पत्र जारी किया है.
माउंटेनिंग से छात्रों को काफी फायदा होगा. उन्हें नया अनुभव मिलेगा और एडवेंचर कैंप के छात्रों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. सभी विद्यालय प्रमुखों को सूचित करवा दिया गया है. 10वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र एवं छात्रा को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए छात्रों को पहाड़ों पर भेजा जाएगा.
-डा.मनोज मित्तल, खंड शिक्षा अधिकारी
फिटनेस प्रमाण पत्र है अनिवार्य
युवा एवं इको क्लब के जिला समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जिले से कम से कम 10 छात्र एवं छात्राओं के आवेदन करवाएं. एक शिक्षक भी आवेदन करवाएं. रेनाक हिल पर जाने वालों को अभिभावकों द्वारा लिखित सहमति पत्र और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा.
रेवाड़ी न्यूज़ डेस्क !!!