
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, स्मार्ट सिटी की सड़कों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं ने वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ा दी है. शहर की अधिकांश सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. स्ट्रीट लाइट के नहीं जलने के साथ ट्रैफिक लाइट के खराब रहने से हादसे की आशंका बढ़ रही है. बावजूद संबंधित विभाग व्याप्त दिक्कतों को दूर करने की जहमत नहीं उठा रही. इससे लगातार हादसे बढ़ रहे हैं.
स्मार्ट सिटी में 50 से अधिक प्रमुख सड़कें हैं. सड़क सुरक्षा से जुड़े जानकारों का कहना है कि औद्योगिक नगरी होने के चलते फरीदाबाद में रोजाना तीन लाख से अधिक वाहनों का आवागमन होता है. इनमें 50 हजार के आसपास भारी मालवाहक वाहन शामिल है. लोगों का कहना है कि अधिकांश सड़कों पर छाए अंधेरे से चलते इन वाहनों से हादसों की आशंका बढ़ रही है. रात को भारी मालवाहक या अन्य वाहन तेज रफ्तार दौड़ते हैं. इसके अलावा कई सड़क किनारे वाहन पार्क करते हैं. इस दौरान उनके द्वारा सावधानी नहीं बरती जाती. उनमें न तो पार्किंग लाइट जलती है और न ही सड़क पर रेफिलेक्टर लगे कोन को लगाया जाता है. वहीं डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बाईपास पर 100 से अधिक डंपरों का आवागमन होता है.
डंपर चालक नहीं करते नियमों का पालन
बाइपास रोड पर करीब 30 किलोमीटर के दायरे में डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में इस मार्ग एनएचएआई द्वारा जगह-जगह गति सीमा निर्धारित की है. मार्ग पर 30 किलोमीटर से अधिक रफ्तार में वाहन दौड़ाने पर प्रतिबंध है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य के चलते मार्ग पर रोजाना 100 के आसपास डंपरों का आवागमन होता है. लेकिन ये निर्धारित गति सीमा के नियमों का पालन नहीं करते. इससे सड़क हादसे बढ़ रहे हैं.
इन सड़कों पर खराब है ट्रैफिक लाइट
सेक्टर-- स्मार्ट रोड, बाइपास-सेक्टर-,ओल्ड फरीदाबाद रोड, नीलम-बीके चौक रोड, केएल मेहता रोड, नीलम-रेलवे रोड, सूरजकुंड-दिल्ली रोड,दिल्ली-आगरा हाईवे का एनएचपीसी चौराहा, मेवला महराजपुर चौराहा, हार्डवेयर रोड, सेक्टर- रोड, बल्लभगढ़-सोहना रोड आदि पर लगे अधिकांश ट्रैफिक लाइट्स खराब है. ऐसे में जाम की स्थिति रहने के साथ चौराहों पर चारों तरफ से तेज रफ्तार में वाहनों के निकलने से हादसे की आशंका बनी रहती है.
रात में इन मार्गों पर लाइट नहीं जलती
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, सूरजकुंड-पाली रोड,इस्माइलपुर पल्ला रोड, आगरा नहर रोड, बाइपास रोड, बाइपास-डीएलएफ रोड, बल्लभगढ़-सोहना रोड,मास्टर रोड, सेहतपुर-पल्ला रोड, सूरजकुंड-शूटिंग रेंज रोड आदि ऐसी सड़कें हैं, जहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. इससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़कों पर हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.
इन सड़कों पर लगातार हो रहे हादसे
सड़क सुरक्षा से जुड़े जानकारों का कहना है कि बल्लभगढ़-सोहना रोड, इस्माइलपुर रोड, आगरा नहर रोड, बाइपास रोड आदि स्थानों पर अव्यवसथा होने के चलते अधिक हादसे हो रहे हैं. बाइपास रोड पर अक्तूबर से अबतक करीब करीब छह ं की मौत हो चुकी है. आगरा नहर रोड पर भी में अबतक एक मौत, बल्लभगढ़-सोहना रोड पर भी एक से अधिक मौत, गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर भी बीते कुछ दिनों में कईयों की जान गई है.
शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सड़कों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम, स्मार्ट सिटी, एफएमडीए, एनएचएआई आदि विभाग से खराब स्ट्रीट लाइट और ट्रैफिक लाइट को दुरुस्त कराने की लगातार मांग की जा रही है. लेकिन उनके द्वारा मांग के बावजूद ध्यान नहीं देना, चिंता का विषय है.
रेवाड़ी न्यूज़ डेस्क !!!