
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान दरयाब सिंह, राजेन्द्र, केदार के रूप में हुई है. जबकि एक शव की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची संबंधित थाना की पुलिस ज्ञात शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहले मामले में चांदहट थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रिंडका गांव निवासी सुनील ने दी शिकायत में कहा है कि उसका भतीजा दरयाब सिंह ललपुरा गांव में आयोजित एक रैली में शामिल होने आया था. रैली समाप्त होने के बाद रात करीब नौ बजे जब उसका भतीजा वापस अपने गांव आ रहा था, रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इसमें उसकी मौत हो गई.
बघौला के पास बाइक सवार युवक की गई जान गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि राजीव नगर निवासी टीमक सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई केदार होली के बाद अपने गांव लौटकर आ रहा था. इस दौरान नेशनल हाईवे पर बघौला गांव के पास उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. वाहन चालक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
उटावड़ थाना प्रभारी जस्वीर ने बताया कि मलाई गांव निवासी नियाज मौहम्मद ने दी शिकायत में कहा है कि वह किसी काम से उटावड़ चौक जा रहा था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. इसमें उसकी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि उसकी पहचान के लिए आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है. साथही संबंधित थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है.
रेवाड़ी न्यूज़ डेस्क !!!