
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, समाजवादी पार्टी हरियाणा की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है. नई कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष के साथ एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक प्रमुख महासचिव, तीन महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, दो प्रवक्ता, 10 प्रदेश सचिव, सात सदस्यगण, तीन प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व एक अनुशासन समिति के चेयरमैन बनाये गए हैं .
प्रदेश कार्यकारिणी में फरीदाबाद के सुरेन्द्र सिंह भाटी को अध्यक्ष, झज्जर शहर के संजय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , गुरुग्राम के रामफल यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा टीएस गौड़, श्रीकृष्ण सैनी जयवीर स्वामी ,पूरण चंद सोनी , महेंद्र सिंह, रविन्द्र यादव, किशनपाल, पवन कटारिया, ब्रह्मदत्त शर्मा, अजय यादव,एसपी यादव, राकेश शर्मा, अख्तर हुसैन, विनोद चौहान, बलिराम शर्मा, राव सुरेन्द्र कुमार, चरणजीत यादव मो. जलसा खान, सतीश रादौरी, तेजपाल यादव चौ० सुरेन्द्र कुमार,ग्यासू राम बाल्मीकि महावीर बिश्नोई सभी कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं. मोहम्मद इन्सार अली व चौधरी रहीश खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, रामनिवास को खेल संस्कृति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष तथा सुषमा कन्हेली को महिला सभा की अध्यक्षा बनाया गया है.
रेवाड़ी न्यूज़ डेस्क !!!