Samachar Nama
×

Rewari गुरुग्राम रोड पर सुरक्षित सफर के लिए फेंसिंग कराई जाएगी,सूचना बोर्ड की अनदेखी आई सामने
 

Rewari गुरुग्राम रोड पर सुरक्षित सफर के लिए फेंसिंग कराई जाएगी,सूचना बोर्ड की अनदेखी आई सामने

हरियाणा न्यूज़ डेस्क, अरावली के जंगल में बनी खाई के पास अब लोग नहीं पहुंच सकेंगे. पुलिस सुरक्षा के लिहाज से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के दोनों तरफ फेंसिंग कराने की योजना बना रही है. इस बाबत अधिकारी वन विभाग व संबंधित विभाग को पत्र लिखेंगे.
उनका कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद संबंधित विभाग को पत्र लिखकर सुरक्षा संबंधित योजना बनाई जाएगी, जिससे मार्ग पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. बता दें कि शनिवार शाम फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड के पाली स्थित बैंदा खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि इस रोड पर हादसे की आशंका अधिक है. ऐसे में वन विभाग व अन्य संबंधित विभाग की मदद से सड़क के दोनों ओर फेंसिंग कराई जाएगी. इस रोड के दोनों ओर चार से पांच गहरी खाई है. इनकी दूसरी सड़क से महज 5 से 10 मीटर की दूरी है. नजारा देखने के लिए लोग इसी मार्ग से चोरी-छिपे जंगल में जाते हैं, वहां पर वह लापरवाही के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं.

सड़क पर आ जाते हैं जंगली जानवर वन क्षेत्र होने के चलते सड़क पर जानवर भी पहुंच जाते हैं. ऐसे में सड़क पर सरपट दौड़ते वाहन चालक हादसाग्रस्त होते हैं. साथ ही वन्य जीवों को भी खतरा रहता है. लोग बिना किसी रोकटोक के सड़क किनारे बने खाई में पहुंचती है. क्योंकि जानकारों के अनुसार गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर फिलहाल कहीं भी फेंसिंग नहीं की गई है. डबुआ थाना के प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि मार्ग पर फेंसिंग कराने के लिए जल्द ही वन विभाग को पत्र लिखा जाएगा.

जानकारों की मानें तो सूरजकुंड रोड से पाली होते हुए गुरुग्राम की दूरी करीब 25 किलोमीटर के आसपास है. यह रास्ता अरावली के जंगल के बीचों-बीच निकला है. इसके दोनों ओर खाई के साथ घने जंगल है. जंगल में तेंदुए के साथ अजगर व अन्य जानवर हैं. हलांकि जगह- जगह सूचना बोर्ड लगाकर वन विभाग की ओर से जंगल में खतरनाक जानवरों के होने की जानकारी तो दी गई है और लोगों को वाहन नहीं रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं. बावजूद लोग उन निर्देशों का पालन नहीं करते. जंगल के साथ पहाड़ी का नजारा देखने के बेखौफ होकर लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में हादसे की आशंका है.

रेवाड़ी न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story