Samachar Nama
×

Ranchi खेलगांव में महिला की मौत दहेज हत्या का केस दर्ज

Bilaspur  हत्याकांड: शराब पीने का विरोध करने पर हत्या, तीन आरोपियों को आजीवन कारावास
 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, खेलगांव थाना क्षेत्र के सूर्यनगर में रहने वाली प्रीति कुमारी नाम की महिला की दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगा है. दो बच्चे की मां प्रीति का शव पुलिस ने  को बरामद किया था. ससुराल वालों के मुताबिक प्रीति ने आत्महत्या कर ली थी.
मृतका के पिता और बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी उपेंद्र सिंह की लिखित शिकायत पर खेलगांव थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में पिता ने बताया है कि प्रीति का गौतम कुमार के साथ तीन साल पहले विवाह हुआ था. विवाह के समय से ही दहेज और आपसी मनमुटाव को लेकर बेटी को दामाद गौतम कुमार, समधि जर्नादन सिंह, देवर गोविंद कुमार, उसकी पत्नी सुनीता और ननद आनंदी कुमारी रुपए की मांग कर बराबर मारपीट किया करते थे. दिवाली की शाम को प्रीति के ससुराल में किरायादार ने फोन कर जानकारी दी कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है.


घटना की जानकारी मिलने के बाद मायका पक्ष से परिजन रांची पहुंचे. इसके बाद पिता उपेंद्र सिंह समेत अन्य ने घटना के संबंध में ससुराल पक्ष के लोगों से जानकारी हासिल की. इसके बाद उपेंद्र सिंह ने बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ाई के तनाव में इंटर की छात्रा ने की खुदकुशी

रांची के कडरू बागीचा टोली की एक छात्रा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना  की है. मृतक का नाम साइमा अख्तर ( साल) है. वह इंटर की छात्रा थी. उसके पिता जावेद अख्तर की राशन की दुकान है. पुलिस के अनुसार छात्रा पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में थी. आशंका है कि तनाव में ही छात्रा ने आत्महत्या की होगी.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार  की सुबह छात्रा के पिता अपनी दुकान पर चले गए थे, जबकि मां सामान खरीदने बाहर गई थी. छात्रा घर में अकेली थी. दिन के 12 बजे जब मां घर लौटी तो छात्रा फंदे से झूल रही थी. यह देखते ही मां शोर मचाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. आनन-फानन में उसे गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी पाकर अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार छात्रा के परिजनों ने पुलिस को आत्महत्या के कारणों की कोई जानकारी नहीं दी है.
अबतक यह भी जानकारी नहीं मिली है कि छात्रा किस स्कूल में पढ़ती थी.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story

Tags