Ranchi शहर में एक ही रात तीन घरों से लाखों की चोरी,डोरंडा के साउथ ऑफिस पाड़ा स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट को बनाया निशाना

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, राजधानी में बेखौफ चोरों को आतंक जारी है. की रात चारों ने तीन जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पहली घटना हटिया क्षेत्र, दूसरी डोरंडा व तीसरी घटना रांची सदर क्षेत्र में हुई.
दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष के बंद घर से उड़ा लिए सामान हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष भोला यादव के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. घटना बीते की रात का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार भोला यादव हटिया भवानी नगर रोड नंबर एक में परिवार के साथ रहते थे. चार दिन पहले वह छठ पूजा करने के लिए वह बिहार चला गए. जाने से पहले उपाध्यक्ष ने घर पर ताला लगा दिया था. इसी दौरान चोरों ने घर की खिड़की का ग्रील तोड़कर प्रवेश किए और अलमीरा में रखा नगदी और जेवरात की चोरी कर ली. जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
किशुनपुर से परिवार गया था हजारीबाग चोर ताला तोड़कर 70 हजार रुपए ले उड़े
सदर थाना क्षेत्र के बूटी किशुनपुर स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत 70 हजार रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की है. छोटन प्रजापति ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया, 11 को हजारीबाग परिवार के साथ गए थे. घर बंद था. को जानकारी मिली कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. आकर देखा तो आलमारी में रखे 20 हजार नगदी के अलावा सोने का मंगटीका, मंगलसूत्र कान की बाली, चांदी का पायल समेत अन्य जेवरात गायब थे.
डोरंडा साउथ ऑफिस पाड़ा स्थित योगेश्वरम अपार्टमेंट के एक फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की है. अपार्टमेंट के सचिव प्रदीप राय ने डोरंडा थाने में लिखित शिकायत करायी है. पुलिस के अनुसार फ्लैट मालिक टुल्लू सरकार परिवार के साथ दिन पहले शहर से बाहर गए हुए हैं. उनके फ्लैट का दरवाजा खुला देखकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना सचिव को दी.
राँची न्यूज़ डेस्क !!!