Samachar Nama
×

Ranchi सिवरेज-ड्रेनेज योजना को मिलेगी गति, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता मंच हुई कैबिनेट की बैठक में रांची में विकास कार्य को गति देने पर स्वीकृति
 

Ranchi सिवरेज-ड्रेनेज योजना को मिलेगी गति, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता मंच हुई कैबिनेट की बैठक में रांची में विकास कार्य को गति देने पर स्वीकृति


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में  हुई कैबिनेट की बैठक में रांची में सिवरेज-ड्रेनेज योजना को भी गति देने की स्वीकृति मिली. रांची में पंडरा कांके पथ 5.55 किमी तक फोर लेन होगा. इस पर 233 करोड़ खर्च होंगे.
कैबिनेट सरकार द्वारा जेबीबीएनएल के ग्रामीण व शहरी घरेलू व निजी कृषि उपभोक्ताओं के 5 किलोवाट तक के बकाया का भुगतान वन टाइन सेटलमेंट के तहत करने को मंजूरी मिली. डीपीएस राशि को माफ कर शेष को 5 किश्त में देने की स्वीकृति दी. वहीं राज्य पुलिस मुख्यालय व एचईसी क्षेत्र में अवस्थित थानों, टीओपी के लिए 18.41 एकड़ भूमि का हस्तांतरण गृह विभाग के नाम किया जाएगा. इसके लिए 20.86 करोड़ राज्य सरकार एचईसी को देगी.
प्रमोशन से रोक के आदेश से प्रभावित नहीं होंगे राज्यकर्मी राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के प्रमोशन पर रोक लगायी थी. जिसके कारण प्रमोशन के योग्य कई लोगों को तय समय पर प्रमोशन नहीं मिल पाया था. राज्य कैबिनेट ने फैसला लिया है कि कार्मिक विभाग के आदेश के हटाए जाने के बाद संबंधित कर्मियों को लाभ उसी राशि से देय होगी, जब से उन्हें प्रमोशन योग्य माना गया है.
● रांची में पंडरा कांके पथ 5.55 किलोमीटर तक फोर लेन होगा●
● इस मार्ग को बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे 233 करोड़ रुपए
इन प्रस्तावों पर भी सहमति

● केंद्र की सामेकित बाल संरक्षण योजना का नाम मिशन वात्सल्य योजना किया गया.
● वैसे कलाकार जिन्हें पहले एक हजार मिलता था उन्हें अब चार हजार और जिन्हें चार मिलता था उन्हें आठ हजार मिलेगा.
● विवि व अंगीभूत महाविद्यालय के नन टीचिंग स्टाफ को छठे वेतनमान का लाभ मिलेगा.
● बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन में दो साल में एक लाख सिंचाई कूप बनेंगे. 50 हजार राज्यमद से बाकि मनरेगा से बनेगा.
● झारखंड राज्य नेतरहाट आवासीय विद्यालय व इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग के तर्ज पर चाईबासा व दुमका में दो आवासीय विद्यालयों पर प्रति विद्यालय 195 करोड़ का व्यय होगा.
● झारखंड नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन महाराष्ट्र की तर्ज पर होगा.
● आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संचालन की स्वीकृति, पंद्रह पदों का सृजन होगा .
● बीआईटी सिंदरी में नए क्लासरूम, मल्टीपरपस हॉल व अन्य काम के लिए 100.33 करोड़ की स्वीकृति .
● नवनिर्मित अभियंत्रण विद्यालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा को सीवी रमण यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर पीपीपी मोड पर संचालित करेगी.
● झारखंड पुलिस के लिए 3179 इंसास 4067 मोर्टार खरीदने की स्वीकृति.
● डीएमएफटी के 2017-22 तक के वार्षिक प्रतिवेदन को विधानसभा पटल पर रखा जाएगा .
● जैन विवि विधेयक 2023 की स्वीकृति .
● झारखंड पद व सेवाओं नियमावली के लिए जिला स्तरीय पदों में नियुक्ति में जिला आरक्षण रोस्टर में दस प्रतिशत ईडब्लूएस को देने की सहमति.
● राज्य के 100 प्राथमिक केंद्र में डिजिटल डिस्पेंरसी का संचालन अपोलो करेगी.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story