
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, रांची के रेडियम रोड पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में महिला संगीता झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. संगीता मूलरूप से देवघर की हैं. उनके पति मिथिलेश कुमार झा पुलिस विभाग में हैं. धनबाद एसीबी के इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान के बयान पर संगीता के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि संगीता रेडियम रोड पर सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आ गईं. यह अपराध है. केस की जांच का जिम्मा सबइंस्पेक्टर लक्ष्मी टुडू को दिया गया है. पीएम का कार्यक्रम बिरसा मुंडा पुराना जेल संग्रहालय में था. वह सुबह सवा नौ बजे राजभवन से रेडियम रोड होते हुए वहां जा रहे थे. रेडियम रोड पर महिला दौड़ते हुए प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आ गयी. महिला पीएम से अपने पति की शिकायत लेकर पहुंची थी. मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को तुरंत गाड़ी के सामने से हटाया. पुलिस ने संगीता को हिरासत में लेकर छोड़ दिया था.
दो महिलाएं दुकान से तीन लाख के जेवरात ले भागीं
मेन रोड स्थित अलंकार ज्वेलर्स से दो महिलाओं ने तीन लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस संबंध में संचालक रूपेश कुमार वर्मन ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
किशोरगंज रोड नंबर सात के रहने वाले रूपेश की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दस को धनतेरत की वजह से प्रतिष्ठान में भीड़ थी. दोपहर में दो महिलाएं ग्राहक के रूप में पहुंचीं. कर्मी दोनों को जेवरात दिखाने लगे. इसी क्रम में एक महिला ने काउंटर में रखी कान की बाली का डिब्बा कपड़े में छिपा लिया. इसके बाद दोनों महिलाएं डिब्बा लेकर प्रतिष्ठान से फरार हो गईं. डब्बा में 12 जोड़ी इयर रिंग थी, कीमत तीन लाख रुपए है.
राँची न्यूज़ डेस्क !!!