
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, शहर में गंदगी फैलाने वालों पर अब रांची नगर निगम जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा. इसके तहत कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी. नगर प्रशासक अमित कुमार ने इस संबंध में सभी जोनल सुपरवाइजर एवं वार्ड सुपरवाइजरों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इसे लेकर लोगों, व्यवसायियों और कार्यालयों में जाकर इधर-उधर कूड़ा ना फेंकने की अपील करें. फिर भी लोग यहां-वहां कूड़ा डालते हुए पाए जाते हैं तो आवश्यक कार्रवाई करें.
प्रशासक ने यह भी कहा कि इस अभियान में स्त्रत्तेत पृथक्करण के लिए लोगों को जागरूक करें. इसके साथ ही उन्होंने सुपरवाइजरों से कहा कि जिस वार्ड में दो माह के भीतर पूरी तरह से सोर्स सेग्रीगेशन का काम पूरा होगा, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. इसी के तहत रांची में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 तथा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल होगा.
नगर प्रशासक अमित कुमार इसी निमित्त निगम के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में प्रशासक ने कहा कि कार्यक्रम का थीम यूथ वर्सेज गार्बेज है, जिसके तहत अपने शहर को गार्बेज फ्री शहर बनाया जाना है. इसलिए हर वार्ड, हर गली-मोहल्ले में पूर्ण सफाई व्यवस्था करते हुए गार्बेज के पृथक्करण का कार्य सुनिश्चित करना है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी वार्डों में गार्बेज डंपिंग साइट्स को खत्म करें. बैठक में अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन, सहायक प्रशासक सूरज प्रकाश सिंह चौधरी, निहारिका तिर्की, निकेश कुमार, चन्द्रदीप कुमार एवं मुकेश कुमार रंजन, सहायक लोक स्वास्थ पदाधिकारी डॉ आनंद शेखर झा समेत अन्य उपस्थित थे.
राँची न्यूज़ डेस्क !!!