
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े 3634.11 करोड़ रुपए के मनी लाउंड्रिंग मामले में चार्जशीटेड पांच आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. ईडी कोर्ट ने इनके खिलाफ में ही उपस्थिति को लेकर समन जारी कर रखा है. लेकिन अब तक खुद या अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है. अब जिन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, उसमें कोलकाता के अमित शर्मा, ब्रजेश कुमार सिंह, रोहिताश कृष्णनन, लक्ष्मीकांत खेमका व सौभिक चट्टोपाध्याय हैं.
दो आरोपियों को अग्रिम राहत मिली है इसी मामले के दो आरोपियों कोलकाता के राम स्वरूप रूंगटा एवं संजय रूंगटा को हाईकोर्ट से अग्रिम राहत प्राप्त है. जबकि आरोपी तरुण कांति पॉल ने जारी समन के बाद अदालत में उपस्थिति दर्ज कराई है. ईडी ने में मुध कोड़ा मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें मधु कोड़ा समेत आरोपियों को चार्जशीटेड किया गया था. पूर्व में जो आरोपी ट्रायल फेस कर रहे थे उन पर आरोप में सुधार कर 29 जुलाई को आरोप गठित कर दिया गया. जबकि नौ आरोपियों की फाइल अलग कर दी गई थी.
साल पहले दर्ज हुआ था केस जानकारी हो कि मनी लाउंड्रिंग के आरोप में ईडी ने मधु कोड़ा सिंडिकेट के खिलाफ 09 में केस दर्ज किया था. फिलहाल मधु कोड़ा समेत सात आरोपियों के ट्रायल पर हाईकोर्ट के निर्देश पर स्टे लग चुका है. लेकिन फरार आरोपियों का रिकॉर्ड अलग होने के कारण उसकी सुनवाई जारी रहेगी.
राँची न्यूज़ डेस्क !!!