Ranchi एमडीए प्रोग्राम 13 सीएचसी में चलेगा, पहले चरण में 93.6 प्रतिशत जनसंख्या ने किया दवा का सेवन

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम 2023 के सफल संचालन के लिए डीसी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा बैठक के दौरान इस वर्ष में अगस्त महीने में चलाये जाने वाले एमडीए (फाइलेरिया विलोपन) कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी. संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि अगले चरण में जिला के 13 सीएचसी में कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसको लेकर डीसी ने माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत जिला में फाइलेरिया विलोपन के लिए आवश्यक प्रक्रिया अपनाते हुए कार्य करें. बैठक के दौरान पिछले कार्यक्रमों की जानकारी भी पीपीटी के माध्यम से बताई गई. पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि वर्ष 2023 में फरवरी माह तक कुल 30964 बुखार पीड़ितों की जांच की गई. जिसमें 15 मरीज पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव मरीजों में एक पीएफ मलेरिया से ग्रसित पाया गया. सभी का उपचार किया जा चुका है तथा क्षेत्र में गहन निगरानी रखी जा रही है.
रांची जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो और बुढ़मू में 10-25 फरवरी 2023 फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें कुल 307725 व्यक्तियों ने डीइसी एवं अल्बेंडाजोल का सेवन किया. इनमें 55 लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. कुल 93.6 प्रतिशत जनसंख्या को दवा का सेवन कराया गया. जिले में अभी तक कुल 2774 हाथीपांव तथा 157 हाइड्रोसील के रोगी पाये गये. हाथीपांव रोगियों को एमएमडीपी किट वितरित किया जा रहा है जबकि हाइड्रोसील के रोगियों का ऑपरेशन कराया जा रहा है.
राँची न्यूज़ डेस्क !!!