
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनियां गांव में दिवाली पर शाम 630 बजे 45 वर्षीय महेंद्र यादव की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. महेंद्र गणेश मार्केट स्थित एक दुकान में काम करते थे. दुधनियां में सड़क किनारे उनकी नीतू देवी शृंगार की दुकान चलाती है. महेंद्र पहले धनबाद के भूली में रहते थे. वह अभी देवघर में ही शिफ्ट हो गए थे. उनके भाई उपेंद्र व सुरेंद्र भूली में स्कूल चलाते हैं. महेंद्र की हत्या का आरोप उन्हीं के गोतिया पर लगा है. आरोपी भी भूली में ही रहते हैं.
जानकारी के अनुसार महेंद्र अपने आठ साल के बेटे आयुष के साथ देवघर-मधुपुर मार्ग स्थित अपनी शृंगार दुकान में दिवाली की रात दीया जलाने गए थे. जैसे ही दीया जलाना शुरू किया, उसी दौरान दो बाइकों पर सवार छह अपराधी वहां पहुंचे. अपराधियों ने पुत्र के सामने ही पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. महेंद्र को छह गोलियां लगने की बात कही जा रही है. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और महेन्द्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. उधर पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां चलती देख आयुष बेहोश होकर वहीं गिर गया. उसे भी पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वह अब भी इस कदर सदमे में है कि किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे पा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है. मृतक के छोटे भाई उपेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि भू-विवाद को लेकर उनके भाई की हत्या करा दी गई है. मृतक की पत्नी नीतू ने 10-11 नामजद व पांच-छह अज्ञात के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने नगर, कुंडा व मोहनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रिखिया व कुंडा थाना क्षेत्र के कोरियासा से एक महिला समेत आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने संदिग्धों की निशानदेही पर आर्म्स भी बरामद किया है. इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
राँची न्यूज़ डेस्क !!!