Samachar Nama
×

Ranchi ‘एनएच-75 के काम में सरकारी तुष्टिकरण रोड़ा’
 

Ranchi ‘एनएच-75 के काम में सरकारी तुष्टिकरण रोड़ा’


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क,  राष्ट्रीय राजमार्ग-75 खंड-4 का काम गढ़वा में 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है. शेष काम इसलिए अटका है, क्योंकि राज्य सरकार समुदाय विशेष को खुश करने में लग गयी है. यह बातें  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद सदस्य रवींद्र तिवारी ने कहीं. कडरू स्थित निजी होटल में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

रवींद्र तिवारी ने कहा कि जिले के अचला नावाडीह गांव में अवैध तरीके से कब्रिस्तान बना लिया गया है. इससे इस एनएच पर 600 मीटर का काम बाधित है. पीएम मोदी ने इस एनएच का शिलान्यास 12 जुलाई 2022 को देवघर से किया था. मार्च 2023 में इसे जनता को समर्पित किया जाना था. पर राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण इसमें अब अडंगा लग रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सड़क परिवहन मंत्री (केंद्र) को पत्र लिखकर शिकायत भी की गयी है. तिवारी ने यह भी कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बीते दिनों सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कब्रिस्तान वाली जमीन पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की है, जो नाजायज और प्रावधान के विपरीत है.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story