Ranchi केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे झारखंड के चार आईपीएस, बड़े पद संभाल रहे झारखंड कैडर के आईपीएस
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, झारखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. राज्य पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर, रांची डीआईजी अनीश गुप्ता, पुलिस मुख्यालय के एसपी अभियान अखिलेश वारियर और स्पेशल ब्रांच एसपी शिवानी तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, अमोल वी होमकर के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के आवेदन को राज्य सरकार के गृह विभाग में भेजा गया है. वहीं अनीश गुप्ता को विरमित किया जाना है. सीएम द्वारा विरमित किए जाने के आदेश के बाद वे सीबीआई में योगदान देंगे. वहीं अखिलेश वारियर को एनटीआरओ में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनात किया जाना है. दो साल की स्टडी लीव के बाद लौटे वारियर को भी विरमित किया जा सकता है.
झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्यनारायण प्रधान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजी हैं. वहीं अजय भटनागर सीबीआई में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. एमएस भाटिया कश्मीर सेक्टर के आईजी सीआरपीएफ हैं. वहीं तदाशा मिश्रा भी दिल्ली में सीबीआई में बतौर ज्वाइंट डायरेक्टर पदस्थापित हैं. नवीन कुमार सिंह पीएमओ के अधीन आने वाले एनटीआरओ के सीनियर एनालिस्ट के पद पर पदस्थापित हैं. वहीं आईबी में बलजीत सिंह अहम जिम्मेदारी संभालते हैं. आशीष बत्रा एनआईए में आईजी हैं, वहीं साकेत कुमार सिंह के पास छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाने की अहम जिम्मेदारी है.
वे आईजी सेक्टर छत्तीसगढ़ हैं. 2005 बैच के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईटीबीपी में बतौर डीआईजी एडमिन पोस्टेड हैं. वहीं सीबीआई में माइकल राज एस, अनूप टी मैथ्यू, पी मुरूगन की तैनाती है.
राँची न्यूज़ डेस्क !!!

