
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, रांची के अरगोड़ा, चापूटोली में निर्माणाधीन हाउसिंग कांप्लेक्स ‘बेलिसिमो’ की जमीन को कब्जामुक्त कराकर खतियानी रैयत को सौंपने का आदेश दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा रांची डीसी कोर्ट में दायर अपील में सभी पहलुओं की जांच करने के बाद उपायुक्त ने 23 अगस्त को यह फैसला दिया है.
उपायुक्त ने इस बाबत जारी आदेश में एसएआर वाद संख्या 419/2006-07 में पारित आदेश को निरस्त करते हुए सीओ, अरगोड़ा को निर्देश दिया है कि अरगोड़ा मौजा की खाता संख्या 44, प्लॉट संख्या 440, रकबा 84 डिसमिल जमीन का विधिवत दखल खतियानी रैयत झिरगा उरांव पिता स्व. बुधु उरांव निवासी पिपरटोली के वंशज को प्रदान करें. इधर समृद्धि बिल्डर के पार्टनर आनंद कुमार का कहना है कि डीसी के इस फैसले के खिलाफ वह कोर्ट गए हैं.
डीसी के आदेश में बलपूर्वक जमीन पर कब्जे की बात डीसी ने आदेश में कहा है कि यह जमीन आरएस खतियान में गोंदल उरावं पिता कीनु उरांव वो मसोमात झालो उराईन, पति पुड़ा उरांव के नाम कायमी दर्ज है. भूमि की जमाबंदी खतियानी रैयत के नाम से कायम थी तथा लगान रसीद वर्ष 1995-96 तक जारी है. वर्ष 1996 तक भूमि खतियानी रैयत के कब्जे में था, जिसके बाद बलिराम साहु एवं अन्य (छेदी साहू, डहरू साहू) ने जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री निर्माण शुरू कर दिया. इसके खिलाफ रैयत के वंशजों ने केस किया. वहीं, इस जमीन को अपना बताते हुए छेदी व डहरू ने सादा हुकुमनामा पेश किया, जो भवनाथ साहू के नाम है. डीसी के आदेश में हुकुमनामा को फर्जी बताया गया. इसी हुकुमनामा पर म्यूटेशन कराया गया और जमीन आशीषचंद्र पटेल समेत सात लोगों को बेच दी. इन सातों ने समृद्धि बिल्डरके पार्टनर आनंद कुमार से अपार्टमेंट बनाने का एग्रीमेंट किया.
राँची न्यूज़ डेस्क !!!