Samachar Nama
×

Ranchi शराब के बाद अवैध बालू से कमाई भी जांच के दायरे में
 

Gopalganj शराब कांड के 31 समेत 52 आरोपित गिरफ्तार, दलित उत्पीड़न के दो व हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपित धराए


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, झारखंड में थोक शराब कारोबार के ठेके हासिल करने से लेकर बालू और देवघर में राय बंगला की जमीन की डील में मनी लाउंड्रिंग में ईडी की जांच काफी आगे बढ़ चुकी है. योगेंद्र तिवारी संताल परगना में बालू के कारोबार से भी जुड़ा रहा है. ऐसे में उसके साथ पार्टनरशिप में रहे लोगों की भूमिका भी जांच के दायरे में है. ईडी ने इस मामले में योगेंद्र तिवारी व उनके 40 से अधिक कारोबारी साझीदारों के खिलाफ समन कर पूछताछ पूरी कर ली है. इस मामले में रोजाना ही योगेंद्र तिवारी से एजेंसी पूछताछ कर रही है. जबकि रोजाना की पूछताछ में तीन चार अन्य लोगों को भी समन कर पूछताछ की जा रही है.  भी रांची जोनल ऑफिस में योगेंद्र तिवारी से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. योगेंद्र के साथ पूछताछ में कई नए नाम भी सामने आए हैं. हालांकि इनका खुलासा अबतक ईडी ने नहीं किया है.
200 से अधिक बैंक खातों के ट्रांजेक्शन की हो रही जांच

ईडी योगेंद्र तिवारी, उनके करीबियों व साझेदारों के 200 से अधिक बैंक खातों की सूक्ष्मता से पड़ताल कर रही है. इन बैंक खातों से हुए ट्रांजेक्शन के जरिए एजेंसी मनी लाउंड्रिंग के बड़े साक्ष्य जुटा रही है. जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शराब ठेकों के आवंटन, बालू कारोबार में उगाही के सबूत एजेंसी को मिले हैं. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को जल्द ही एजेंसी समन भी करने वाली है.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story