Ranchi गली-मोहल्लों में भी गश्त करेंगे पीसीआर और टाइगर मोबाइल, शहर में सुरक्षा और जाम से मुक्ति के लिए दो निर्णय, आपराधिक घटनाओं परअंकुश लगेगा व अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, राजधानी रांची में छिनतई, लूट, चोरी आदि वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस पर अंकुश के लिए रांची के पुलिस लाइन में पीसीआर और टाइगर जवानों को सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने ब्रीफिंग की. इस दौरान सिटी एसपी ने पीसीआर और टाइगर मोबाइल में शामिल पुलिसकर्मियों को पूरे शहर पर नजर रखने का निर्देश दिया है. ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे चिह्नित हॉटस्पॉट के साथ-साथ गली-मोहल्ले में भी लगातार भ्रमणशील रहें, ताकि आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके.
सिटी एसपी ने बताया कि पीसीआर और टाइगर जवानों को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. खासकर सुबह के समय स्नैचिंग की घटनाएं बहुत ज्यादा होती हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में हर हाल में अपराध को रोकने में सहयोग करें. ब्रीफ में सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे पब्लिक के साथ अपना व्यवहार सही रखें. अगर गलत व्यवहार की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.
और गलत तरीके से बात करने की शिकायत मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर को लेकर रहें एक्टिव सिटी एसपी
किसी भी संकट की स्थिति में लोग डायल 100 पर कॉल करते हैं. अब डायल 112 की सुविधा भी राजधानी में मिलने लगी है. ये दो बेहद कारगर हेल्पलाइन नम्बर आम लोगों के लिए है, जिससे वे किसी भी समय पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में जरूरत है कि 112 के रिस्पांस समय को बेहतर किया जाए. सभी पीसीआरओ टाइगर जवानों को यही ड्यूटी दी गई कि वे इमरजेंसी नंबर के द्वारा मिली जानकारी के आधार पर तुरंत एक्टिव होकर कार्रवाई करें.
राँची न्यूज़ डेस्क !!!