Samachar Nama
×

Ranchi रिम्स की तीसरी मंजिल से कूद मरीज ने दी जान
 

जान


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाजरत 45 वर्षीय लक्ष्मण राम ने तीसरे तल्ले के वार्ड की खिड़की से कूदकर जान दे दी. मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण के सिर पर चोट लग गई थी. इसके कारण वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था.
लक्ष्मण के रिश्तेदार जयपाल मिस्त्रत्त्ी ने कहा कि इलाज के लिए उसे 19 मई को रिम्स में भर्ती किया गया था. यहां के न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ अनिल कुमार की यूनिट में उसका इलाज चल रहा था. वह हर दिन वार्ड में ही टहलता था.  की सुबह वह टहलने के लिए ही निकला था और अचानक उसने छलांग लगा दी. इसके बाद रिम्स के कर्मी लक्ष्मण को उठाकर तत्काल इमरजेंसी में ले गए. वहां लक्ष्मण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि 19 मई को लक्ष्मण राम को भर्ती किया गया था. उसके सिर पर चोट लगी हुई थी. खून का थक्का जम गया था. इलाज न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ अनिल कुमार की देखरेख में किया जा रहा था.

लक्ष्मण राम छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोपा का रहने वाला था. वह अपने ससुराल लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना स्थित हिसवे आया हुआ था. पत्नी सुनीता बाई ने कहा कि लोहरदगा में पति के सिर पर चोट लग गई थी और उसी के इलाज के लिए रिम्स आयी थी. बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर यहां पहुंची, लेकिन अब उसका शव लेकर यहां से जाना पड़ रहा है.
बता दें कि लक्ष्मण के तीन बच्चे हैं. घटना के बाद रिम्स के सुरक्षाकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story