Samachar Nama
×

Ranchi अवैध खनन में मलबा गिरने से मजदूर घायल

Imphal उखरूल में कॉलेज बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 घायल
 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, निरसा थाना क्षेत्र स्थित ईसीएल मुगमा क्षेत्र के निरसा ओसीपी के पास अवैध खनन के दौरान  की शाम मलबा गिर जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कोयला तस्कर आनन-फानन में उसे ईलाज के धनबाद स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वह इलाजरत है. वहीं  को ईसीएल प्रबंधन ने उक्त स्थल को भराई कर समतल कर दिया. हलांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


घटना के सबंध मे बताया जाता है रोज की तरह  को दर्जनों की संख्या में लोग ओसीपी के पास सुरंग बनाकर कोयला निकाल रहे थे. इसी दौरान अचानक उपर से भरभराकर मिट्टी गिर पड़ा. जिससे एक युवक दब गया. पास में अवैध खनन कर रहे लोगों ने आनन-फानन में उसे उठाया. बताया गया है कि वह पैर से लेकर कमर तक दबा हुआ था. लोगों ने उसे खींचकर बाहर निकाला. हंगामा न हो इसके लिए कोयला तस्कर (ठेकेदार) से तीस हजार रुपए ईलाज के लिए दिलवाया.
हादसे में घायल युवक की मौत
टुंडी रोड स्थित खुदिया नदी के समीप  को बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल ताजिम अंसारी (25) की  को एसएनएमएमसीएच धनबाद में मौत हो गई. वह बरियो निवासी इमरान अंसारी का पुत्र था. मृतक स्थानीय एक भट्ठा में जेसीबी चलाता था.
बताया जाता है कि ताजिम पैदल सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया. जिससे ताजिम समेत बाइक चालक इमरान अंसारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. काजिम की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे धनबाद में ही भर्ती कराने की सलाह दी. परिजन ताजिम को देर रात एसएनएमएमसीएच लेकर आया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story