Samachar Nama
×

Ranchi बैंकों की हर शाखा में औसतन 40 लोग दो हजार के नोट बदलने पहुंचे, आरबीआई की ओर से पर्याप्त समय दिए जाने के कारण लोगों में हड़बड़ी नहीं, 40 फीसदी ग्राहकों के हाथों में दो हजार के 10 नोट दिखे
 

बदले में ले सकते हैं ये नोट


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, बैंकों में दो हजार के नोटों की बदली के लिए पहले दिन  लोगों में कोई हड़बड़ी देखने को नहीं मिली. इधर, आरबीआई की ओर से पर्याप्त समय दिए जाने के कारण पहले दिन हर शाखा में औसतन 40 लोग ही नोट बदली के लिए पहुंचे. इसमें 40 फीसदी ग्राहकों के हाथों में दो हजार के 10 नोट दिखे तो वहीं 60 फीसदी के हाथों में किसी के पास तीन, चार तो किसी के पास पांच नोट ही थे. इसके साथ ही काफी लोगों ने पूर्व की तरह खाते में भी पैसे जमा करवाए.
बैंक कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार खाते में नोट जमा करवाने वालों की संख्या औसतन 20-30 रही. शहर की बैंक शाखाओं में स्थिति सामान्य ही रही. हालांकि, आम दिनों की तुलना में बैंकों में भीड़ थोड़ी ज्यादा थी, लेकिन नोट बदली कराने में लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई. इस दौरान बड़ी शाखाओं में जहां नोट बदली के लिए विशेष काउंटर बने थे तो वहीं छोटी शाखाओं में भीड़ के हिसाब से विशेष काउंटर की तैयारी की गई थी.
लोगों में कोई हड़बड़ी देखने को नहीं मिली

यहां नोट बदली के लिए लोगों में कोई हड़बड़ी देखने को नहीं मिली. नोट बदली के लिए लोग पहुंच रहे थे और आसानी से बदलकर लौट रहे थे. हालांकि, नोट बदली के लिए लोगों के आने से भीड़ सामान्य दिनों से थोड़ी अधिक थी. लेकिन साल 2016 में हुई नोटबंदी की तुलना में न के बराबर भीड़ थी. यहां करीब 30-35 लोग नोट बदली के लिए पहुंचे. काफी लोगों ने खाते में नोट जमा भी करवाया.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story