
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, मारवाड़ी कॉलेज, प्लेसमेंट सेल की ओर से पीरामल फाउंडेशन के तहत गांधी फेलोशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इच्छुक विद्यार्थी मारवाड़ी कॉलेज की वेबसाइट https//www.marwaricollegeranchi.ac.in/Placement.aspx पर जाकर आवेदन दे सकते हैं.
गांधी फेलोशिप पिरामिल फाउंडेशन के तहत दो वर्षीय फेलोशिप प्रोग्राम है. आवेदक के लिए योग्यता न्यूनतम शिक्षा स्नातक उत्तीर्ण या अंतिम सत्र का विद्यार्थी होना निर्धारित है. वहीं, आयु सीमा 26 वर्ष व आवेदक का अविवाहित होना जरूरी है. आवेदन शुल्क छात्राओं के लिए- 0 रुपये और छात्रों के लिए- 0 रुपये है.
चयनित विद्यार्थियों को वजीफा प्रति माह 21 से 24 हजार रुपये तक मिलेगा. चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार के ट्राइबल हेल्थ कॉलेब्रेटिव, डिजिटल भारत कॉलेब्रेटिव, एस्पिरेशनल डिस्टिक कोलैबोरेट्री व पिरामल यूनिवर्सिटी के साथ योग्यतानुसार काम करने का मौका मिलेगा.
22 विद्यार्थियों का अबतक हो चुका है चयन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगले वर्ष 31 जनवरी तक जारी रहेगी. इससे पूर्व मारवाड़ी कॉलेज से 22 विद्यार्थियों का चयन गांधी फेलोशिप के लिए हुआ है. ऑनलाइन आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी मारवाड़ी कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है. साथ ही, इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी के लिए कॉलेज के प्लेसमेंट सेल कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में दिन के 12 से दो बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है.
राँची न्यूज़ डेस्क !!!