
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव कोयला क्षेत्र में करोड़ों की लेवी वसूल चुका है. एटीएस की पूछताछ में अमन श्रीवास्वत ने कबूला है कि उसका गिरोह प्रत्येक रैक पर 20 से 25 हजार रुपये तक वसूलता था. वहीं बाकी आपराधिक मामलों में अपनी किसी भी तरह की भूमिका से अमन श्रीवास्तव ने इनकार किया है.
अमन श्रीवास्तव के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के लिए सीआईडी के द्वारा एक विशेष टीम भी गठित की गई है. यह टीम अमन श्रीवास्तव से पूछताछ कर उसके सहयोगियों, लेवी देने वाले व्यक्तियों व राजनीतिक संरक्षण देने वालों का पता लगाएगी.
गैंगस्टर अमन की रिमांड आज होगी खत्म एटीएस की टीम ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को कब्जे में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है. यह पूछताछ समाप्त हो रही है. रिमांड अवधि खत्म होने से पूर्व अदालत में आरोपी को पेश किया जाएगा. एटीएस ने उसे 19 मई से पूछताछ कर रही है.
राँची न्यूज़ डेस्क !!!