Samachar Nama
×

Ranchi छोटनगपुर पहुंचा हाथियों का झुंड, स्कूल भवन तोड़ा

Ranchi छोटनगपुर पहुंचा हाथियों का झुंड, स्कूल भवन तोड़ा
 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क,  हाथियों के झुंड से मारे गए शुकु टुडू का शव काफी क्षत-विक्षिप्त और कई टुकड़ों में मिला.  को वन विभाग ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. इधर हाथियों के उत्पात को देखकर  को आसपास के एक सौ से अधिक युवक व वन विभाग के 15 मशालचियों ने हाथियों के झुंड को खदेड़ने में जुट रहे. मशाल व पटाखे लेकर काफी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को दो ग्रुप में बांटा गया और एक ग्रुप को पीरटांड़ की ओर व वहीं दूसरे ग्रुप को टुंडी पहाड़ की ओर खदेड़ने में सफल रहा.

हाथियों के खदेड़े जाने के बाद मनियाडीह इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.
इधर  की शाम टुंडी पहाड़ की तलहटी पर बसे छोटनगपुर गांव में हाथियों का झुंड पहुंचा और नया प्राथमिक विद्यालय में तोड़फोड़ कर दिया. स्कूल की खिड़की और दरवाजा तोड़ उसमें रखे एमडीएम का चावल और दाल खा गए. विद्यालय के आसपास बने घरों के लोग जान बचाकर भागे. इधर ग्रामीण झुंड को देखघर घर छोड़ भागे और आसपास इलाकों के लोग एक जगह जमा होकर झुंड को पहाड़ चढ़ाने में जुटे हैं. छोटमगपुर, खरियोटांड, टिपकाही, भागुडीह व नौहाट के इलाकों में अफरातफरी मची हुई है. हाथियों का झुंड एक चेकडैम के पास जमा है. हाथियों के टुंडी पहाड़ पर आने की खबर के बाद तलहट्टी पर बसे दर्जनों गांवों के लोग महिलाओं व बच्चों को रिश्तेदारों के यहां भेजना शुरू कर चुका हैं.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story