Samachar Nama
×

Ranchi सेना भर्ती के नाम पर ठगी में रांची के दो युवक धराए
 

Ranchi सेना भर्ती के नाम पर ठगी में रांची के दो युवक धराए


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क,  मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर  एसटीएफ-वाराणसी यूनिट ने छावनी क्षेत्र से सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना और एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना रांची के सुंदर बिहार हनुमान मंदिर कोकर निवासी अमित कुमार चौधरी और न्यू हैदर अली रोड बजरंगनगर निवासी सचिन कुमार पांडेय शामिल है. आरोपियों के पास से सेना भर्ती के पांच फर्जी नियुक्ति पत्र, चार मोबाइल फोन, सात हजार रुपये, एक कार बरामद की गई.
एसटीएफ के एएसपी विनोद सिंह ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि सेना भर्ती के नाम पर ठगी के गिरोह का सरगना अपने लोगों के साथ डाक बंगले में रुका है. वहां मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पंजाब व महाराष्ट्र के लड़कों को मिलिट्री इंजिनियरिंग सर्विस (एमईएस) की फर्जी परीक्षा दिलाकर ठगी करने के लिए बुलाया है. निरीक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की, तब कार से आरोपित कहीं निकल रहे थे.
कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में कराते थे मेडिकल 

ठगों ने बताया कि वे कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में मेडिकल कराते थे. वे कंडीडेट को लेकर जाते थे, खुद ही सेना का कर्मी बनकर उनकी पर्ची कटवाने से लेकर उनका मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाते थे. जब परीक्षा के लिए बुलाते थे, तभी अभ्यर्थियों से एक से दो लाख रुपये अपने खाते में मंगवा लेते थे. मेडिकल कराने के दौरान खाते में चार से सात लाख रुपये मंगवा लेते थे. इसके बाद फोन बंद कर भाग जाते थे.
फिंगर प्रिंट लेते थे, सेना का कार्ड भी

 युवकों को बुलाकर मिलिट्री इंजिनियरिंग सर्विस की फर्जी परीक्षा लेकर उनका फिंगर प्रिंट लेते थे. गैंग का एक सदस्य राकेश कुमार बिष्ट एमईएस की फर्जी आईडी दिखाकर युवकों को फंसाता था. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. ठगों ने बताया कि ये अलग-अलग शहर बदलकर युवकों को बुलाते थे. ज्यादातर दूर के शहरों के युवकों को बुलाया जाता था.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story