Samachar Nama
×

Ranchi टेरर फंडिंग दिनेश गोप से जुड़े केस में 41वीं गवाही
 

Ranchi टेरर फंडिंग दिनेश गोप से जुड़े केस में 41वीं गवाही


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क,  पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया जा रहा है. मामले में  एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में विनय कुमार जालान की गवाही दर्ज की गई. बचाव पक्ष की ओर से जिरह भी कर ली गई. मामले में अब तक 41 गवाहों को प्रस्तुत किया जा चुका है.

साक्ष्य प्रस्तुत करने की तारीख निर्धारित है. बता दें कि नोटबंदी के बाद बेड़ो पुलिस ने दिनेश गोप के 25.38 लाख रुपए बरामद किए थे.
इस मामले में बेड़ो थाना में 10 नवंबर 2016 को प्राथमिकी (कांड संख्या 67/2106) दर्ज की गई थी. इसी केस को एनआईए ने 19 जनवरी 2018 को टेकओवर (आरसी केस नं. 2/2018) किया था. इस मामले में दिनेश गोप, उसकी दोनों पत्नी हीरा देवी, शकुंतला कुमारी, ससुर नंदलाल स्वर्णकार समेत 19 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story