गिरफ्तार हुए जेड जौन गैंग के सरगना सहित 3 बदमाश
कांकरोली थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढ़ा ने बताया कि कांकरोली थाना सर्किल के सुलूस रोड पर मोहिद हुसैन व उसके साथी मुकेश उर्फ फुग्गा द्वारा भावेश गौरवा पर पिस्टल से फायर करने की घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों की धरपकड़ कर अवैध हथियार बरामद किए जा रहे हैं । है घटना के मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और पिस्टल व 44 कारतूस बरामद किये गये थे. इसके बाद पुलिस की जांच जारी है. जांच में पता चला कि सोशल मीडिया पर 2 तरह के गैंग चलाए जा रहे थे, मोहिद हुसैन द्वारा किंग खान गैंग और उनके प्रतिद्वंद्वी जाकिर हुसैन द्वारा जेड जोन गैंग। दोनों गैंग का काम लोगों में दहशत फैलाना था.
पुलिस को गिरोह के दूसरे सरगना जाकिर हुसैन की भी तलाश थी. इसके बाद पुलिस ने जाकिर हुसैन पुत्र रुस्तम खान निवासी जल चक्की आजाद नगर कांकरोली, नदीम खान उर्फ मंगू पुत्र रमजान खान निवासी चांद पोल कांकरोली और फरदीन खान पुत्र फिरोज खान निवासी देलवाड़ा हाल खड़बजी का चौक खानजी पीर उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया। . पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.