Raipur समस्या बताने खाली घड़े लेकर पालिका पहुंचीं महिलाएं, वार्ड 19 , 23 व 24 में पानी की किल्लत से परेशान हैं महिलाएं

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद लोकेश साहू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका पहुंचीं. महिलाओं ने सिर पर घड़ा लिए विरोध का अनोखा तरीका अपनाया था. महिलाओं का आरोप है कि पिछले 1 महीने से वार्ड क्रमांक 19, 23 व 24 में पानी की समस्या है.
उन्होंने बताया कि वार्डों में चल रहे पाइपलाइन विस्तारीकारण कार्य में भारी अनियमितता के कारण भी पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. ऑपरेटरों की उदासीनता के चलते नल खुलने व बंद होने के समय में भी अनियमितता पाई गई है जिससे नलों में पानी नही आ रहा है. इस दौरान महिलाओं ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर लंबी चर्चा की. उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा. मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जल्द से जल्द वार्डों में पानी की सप्लाई दुरुस्त करने की बात कही. शिकायत करने वालों में कुम्हारी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू निषाद वार्ड पार्षद लोकेश साहू विनोद बंजारे , फिंगेश्वर साहू, देवकुमार , डिकेश पटेल, वेद प्रकाश साहू, देवकुवर, गायत्री, केकती ,लक्ष्मी साहू , त्रिवेणी, कामनी साहू, रोहणी बाई, अनिता देवी एवं मिलनबती आदि थे.
पानी की समस्या को लेकर जजंगिरी की महिलाओं ने शिकायत पत्र सौंपा है. जल्द ही समाधान किया जाएगा कहां से दिक्कत उत्पन्न हो रही है मैं स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा तब तक अगर कोई समस्या आती है तो टेंकर की व्यवस्था कर दी जाएगी.
जितेंद्र कुशवाहा, मुख्य नगर पालिक अधिकारी, नगर पालिका परिषद कुम्हारी
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!