छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना से एक महिला की मौत हो गई. वहीं तीन घायल हो गए. घटना छाल थाना क्षेत्र की है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम पौड़ीछांव निवासी उषा बाई सिदार पति महावीर सिदार (55 वर्ष) की बीते तीन-चार दिनों से तबीयत खराब होने से उसके परिजन विगत आठ को आल्टो कार से उपचार कराने के लिए छाल अस्पताल लेकर गए थे. जहां से उपचार कराने के बाद रात करीब 9.30 बजे वापस लौट रहे थे. वे खुरु बाजारपारा के मोड़ के पास पहुंचे थे कि सामने से एक तेज रफ्तार पिकअप आ रही थी जो सामने से कार को टक्कर मार दी. इस हादसे से कार तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई. वहीं उसमे ंसवार उषा बाई सहित चार लोग घायल हो गए.
हादसे की जानकारी आसपास के लोगों को होते ही इसकी सूचना पुलिस को दी और सभी घायलों को उपचार के लिए छाल अस्पताल भेजा गया. वहां उपस्थित डाक्टरों की टीम ने जांच किया तो उषा सिदार को गंभीर चोट आई थी, जिससे उसे तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया और बाकी के तीन लोगों को हल्की चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी. उषा सिदार को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार चल रहा था, लेकिन रविवार को अचानक उसकी तबीयत गंभीर हो गई और शाम करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई. अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मर्ग डायरी संबधित थाना को भेजने की तैयारी चल रही है, ताकि मामले की जांच हो सके.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!