Samachar Nama
×

Raipur गणित छात्र परिषद के अध्यक्ष वसीम व उपाध्यक्ष होंगे रूपेश
 

Raipur गणित छात्र परिषद के अध्यक्ष वसीम व उपाध्यक्ष होंगे रूपेश


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में गणित विभाग के छात्र-परिषद का गठन किया गया. परिषद का अध्यक्ष वसीम कुरैशी एमएससी तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष रुपेश देवांगन, सचिव प्रियंका वर्मा एमएससी प्रथम सेमेस्टर, सहसचिव जागृति साहू व कोषाध्यक्ष

प्रशांत कुमार साहू एमएससी तृतीय सेमेस्टर को मनोनीत किया गया. इन्हें विभागाध्यक्ष डॉ आरके वर्मा ने शपथ दिलाई. कल्याण कॉलेज के गणित विभाग की एचओडी डॉ मयूरपुरी गोस्वामी ने दैनिक जीवन में गणित विषय के उपयोग एवं महत्व को रेखांकित किया संयोजक व एचओडी गणित विभाग डॉ आरके वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को गणित में राजस्थान पत्रिकातक डिग्री प्राप्त करने के बाद करियर की अपार दिशाएं एवं संभावनाएं प्राप्त होती हैं. विभाग में निर्मित करियर फ्लेक्स में दी गई जानकारी को छात्र सर्च करते हुए अपने करियर की दिशाओं को तय कर सकते हैं. इस अवसर पर प्रो. डीके भारद्वाज, प्रो. एसके मिश्रा, प्रो. प्रवीण कुमार जैन व डॉ. चंद्रोल मौजूद रहे. संचालन जैनेंद्र कुमार व प्रिया चंद्राकर ने किया.

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story