Raipur ऑफिस व सूने मकानों में चोरों का उत्पात, खमतराई और पुरानी बस्ती इलाके में तीन जगह वारदात

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, शहर के अलग-अलग हिस्सों में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. खमतराई इलाके में ऑफिस और सूने मकान का ताला तोड़कर दो लाख से ज्यादा का माल लेकर फरार हो गए. इधर पुरानी बस्ती इलाके में बिजली कंपनी के अधिकारी के घर से तीन लाख का माल ले भागे. पुलिस ने तीनों मामले में अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपियों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
प्रोफेसर कॉलोनी: कैश-ज्वेलरी पार
पुरानी बस्ती के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार पटेल बिजली कंपनी में कर्मचारी हैं. अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर भिलाई गए थे. रात 8 बजे घर लौटे, तो घर का ताला टूटा मिला. भीतर सामान बिखरे पड़े थे. आलमारी में रखे 90 हजार कैश के अलावा सोने-चांदी के जेवर सहित कुल 3 लाख चुराकर भाग निकले थे.
ऑफिस से 98 हजार रुपए चोरी
आरटीओ ऑफिस के पास शहनाज बानो का विशाल हर्बल एंड फॉरेस्ट प्रोडक्ट के नाम से ऑफिस है. 17 मई को अज्ञात चोरों ने ऑफिस में धावा बोला. शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे और ऑफिस के दराज में रखे 95 हजार रुपए और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुराकर ले भागे. इसकी शिकायत पर खमतराई पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.
डेढ़ लाख का माल ले भागे चोर
उरकुरा शक्तिपारा निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव का रावांभाठा में ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है. वह 19 मई की रात करीब 11 बजे ऑफिस बंद कर अपने घर पहुंचा. घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला. बेडरूम में सामान बिखरा पड़ा था. अज्ञात चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर 50 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवर सहित कुल 1 लाख 60 हजार का माल पार कर दिया था.
खमतराई पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!