Raipur धमतरी रोड बना रही कंपनी ने सरकारी जमीन से करोड़ों का पत्थर निकाला, कलेक्टर से शिकायत, बेंद्री में शासकीय भूमि पर बेतरतीब खुदाई

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, राजधानी से लगे गांवों में जिला प्रशासन ने चूना पत्थर खदानों को खनन के लिए 30-30 साल की लीज दी है, लेकिन उनके खनन प्लान पर शिकंजा नहीं कस पा रही है. धमतरी रोड बना रही कंपनी ने बेंद्री के खसरा क्रमांक 388/1 (0.0160 हेक्टेयर) शासकीय भूमि पर खनन कर करोड़ों का पत्थर निकाल चुकी है. मामले की शिकायत पर कलेक्टर ने खनिज विभाग को जांच के लिए निर्देशित किया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ऐसी लापरवाही
मामले की शिकायत विधायक धनेंद्र साहू ने की थी. उन्होंने कलेक्टर को बताया कि बेंद्री का यह खदान जीकेसी कंपनी को आबंटित है. कंपनी इस खदान से अब तक करोड़ों रूपए का पत्थर बगैर रॉयल्टी के निकाल चुकी है. शिकायत पर लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. यहां पर सबसे अहम बात यह है कि विभाग ने खदानों का सीमांकन किए बिना ही लीज आबंटित कर दिया है.
हो रही हैवी ब्लास्टिंग
ठेकेदार बारूद लगाकर खदान में पत्थर तोड़ रहा है, जिसकी आवाज से आस-पास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गांवों में खदान के आसपास बने घरों की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं. वहीं क्रशर मशीन संचालित खदान क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से कोई घेरा नहीं किया गया है. जो मवेशियों और ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
मामले की शिकायत मिली है. खदान की जांच की जाएगी. इस संबंध में राजस्व विभाग से मदद लेकर शासकीय जमीन का सीमांकन किया जाएगा.
डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर रायपुर
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!