
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, जेबीसीसीआई 11 मानकीकरण समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए. बैठक में ठेका मजदूरों को एचपीसी, मिनिमम वेजेस और पीएलआरए बोनस देने संबंधी मांग उठाने पर प्रबंधन द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट दिसंबर 2023 में आने पर उचित पहल की बात कही गई.
वहीं टेक्निकल सब कमेंटी का गठन किया गया जिसमें कैडर स्कीम संबंधी सभी आवश्यक प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा कर मानकीकरण समिति बैठक में मजदूर हित में निर्णय लिए जाएंगे. ठेका मजदूर के एचपीसी वेजेस मॉनिटरिंग करने हेतु सब कमेटी बनाई गई. जेबीसीसीआई 11 समझौते के अनुसार सभी एलाउंस पितृत्व अवकाश, सामाजिक सुरक्षा, भारत भ्रमण, स्टडी लीव, विकलांग कर्मचारी का वाहन भत्ता, आवास भत्ता, लीव, पेड हॉलिडे इत्यादि लागू करने हेतु एक सप्ताह के भीतर आईआई जारी करने की बात कही गई. सेवानिवृत्त कर्मचारी का बकाया एरियर्स, सालाना बोनस का भुगतान जल्द करने का भी आश्वासन दिया गया. ओटी सीलिंग 58775 रुपए करने की बात कही गई.सीपीआरएमएस एनई बीमारी इलाज हेतु पूर्व की भांति 25-25 हजार रुपए पति-पत्नी के प्रति वर्ष भुगतान हेतु जल्द ही कार्यालय आदेश जारी करने का निर्णय लिया गया. आश्रित रोजगार हेतु ज्वाइंट कमेटी का गठन करने की बात कही गई, जिसमें श्रमिक संगठन प्रतिनिधि को भी समाहित किया जाएगा.सरप्लस आवास सेवानिवृत्त कामगार ठेका मजदूर को आवंटित करने हेतु ज्वाइंट कमेटी का गठन कर जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की बात कही गई. साथ ही आगामी बैठक में अन्य मुद्दों पर विस्तार रूप से चर्चा कर निर्णय लेने का भरोसा दिलाया गया.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!