छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, भाजपा पार्षद के परिजनों की कथित पिटाई से आम आदमी पार्टी नेता के बेटे के मौत पर मुआवजे का मामला पांच दिन सड़क पर आंदोलन के बाद भी नहीं सुलझ पाया. लिहाजा अब मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन स्थित आवास के घेराव का ऐलान कर दिया है. परिवार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की अगुवाई में सीएम हाउस के घेराव का ऐलान किया है. इधर पांचवे दिन भी मृतक के परिजन व आम आदमी पार्टी के नेता सरदार पटेल चौक के पास धरने पर डटे रहे.
आम आदमी पार्टी के नेताओं और मृतक सूरज साहू के परिजनों का आरोप है कि पार्टी के सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर मानिकचंद के बेटे सूरज साहू की भाजपा की महिला पार्षद के परिजनों ने किसी कारणवश लाठी डंडों से पिटाई कर दी थी. इसके बाद सूरज को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण सूरज को शंकराचार्य अस्पताल भिलाई रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह सूरज की मौत हो गई थी. इसके बाद से सूरज का परिवार और आम आदमी पार्टी के नेता मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सूरज के परिजन भिलाई में इसी तरह हुए हत्याकांड में दिए गए मुआवजे की तर्ज पर सूरज के परिवार को भी 50 लाख मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी और बच्चों की पढाई की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.
शव नहीं लेने पर अडिग परिवार
इधर परिवार वालों की मांग के अनुरूप मुआवजा और अन्य विषयों पर प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से मृतक सूरज का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. परिवार के लोगों ने मुआवजा व अन्य मांगों पर फैसला हुए बिना शव नहीं लेने और न ही पोस्टमार्टम कराने का ऐलान कर रखा है.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!

