Samachar Nama
×

Raipur पिता की वसीयत पर महिला आयोग ने पुत्रियों को दिलाया हिस्सा, 34 मामलों की हुई सुनवाई, अवैध संबंध की शिकायत भी
 

Raipur पिता की वसीयत पर महिला आयोग ने पुत्रियों को दिलाया हिस्सा, 34 मामलों की हुई सुनवाई, अवैध संबंध की शिकायत भी

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, महिला आयोग में  मामलों की सुनवाई हुई. आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने 34 मामलों की सुनवाई की. उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में अवैध संबंध की शिकायत मिली थी. इस पर पीड़ित महिला का कहना था कि पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध है, उसे आरोपी बनाया जाए और आगामी सुनवाई में बुलाया जाए, ताकि दांपत्य जीवन में दूसरी महिला हस्तक्षेप ना कर सके. वहीं एक अन्य मामले में पिता के वसीयत में बंटवारे को लेकर बहन अपने भाई के साथ आयोग पहुंची. पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पिता असिस्टेंट सेल टैक्स ऑफिसर के पद पर रहते हुए 2001 में सेवानिवृत्त हुए थे,

उसके बाद 2015 में उन्होंने गुढ़ियारी स्थित स्व अर्जित संपत्ति से बनाए मकान को महिला के भाई के नाम रजिस्टर्ड वसीयतनामा 17 मार्च 2015 को किया था. इसे 17 अप्रैल 2017 द्वारा 2015 के बनाए गए वसीयतनामा का निरस्तीकरण किया था. यह निरस्तीकरण वसीयतनामा भी रजिस्टर्ड है, जिसकी प्रति आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गई. इस वसीयतनामा के बाद उनके पिता की मृत्यु 13 नवंबर 2022 को बरगढ़ में उनकी छोटी पुत्री के घर पर हुई, जिसकी सूचना दिए जाने पर भी पुत्र वहां नहीं पहुंचा. तब पीड़िता ने अपनी बहन के साथ अपने पिता का अंतिम संस्कार कराया. इस स्तर पर मृतक का अन्तर्वेदना प्रमाण पत्र महिला ने आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story