
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, सतनामी समाज के दशकों पुरानी पंरपरा के अनुसार गुरू सतनाम रावटी में बलिदानी राजागुरू बालकदास साहेब के उद्देश्यों को लेकर के श्रीगुरूद्वारा भंडारपुरी धाम से गुरू नसी साहेब जिला दुर्ग अंतर्गत 15 दिनों के प्रवास पर है. ग्राम हनोदा सतनाम भवन में प्रात: गुरूवंदना पश्चात धनोरा, खम्हरिया व बोरसी में धर्मगुरू द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया और प्रत्येक घर जाकर गुरूवचन व आशीर्वाद प्रदान किया. जहां लोग अपने मध्य गुरू को पाकर हर्षित हुए और उनसे आशीर्वाद लेने के लिए लोगों का तांता लगा रहा, वहीं धर्मसभा स्थल ग्राम हनोदा में जनसैलाब उमड़ पड़ा.धर्मगुरु नसी साहेब ने प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को सत्य, अहिंसा व मानवता का पालन करने सहित शिक्षा, नशामुक्ति, नारीशक्तिकरण व स्वरोजगार, सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार आदि के लिए प्रेरित किया.
समझदारी से करें विषय का चयन
अ गले महीने से कॉलेजों में एडमिशन शुरू हो जाएंगे. ऐसे में आप जिस विषय का चुनाव कर रहे हैं, उसका निर्णय सही होना चाहिए. आपके दोस्त ने जो विषय चुना है, उसी के पीछे हो लेने से आपका निर्णय परछाता करा सकता है. आपके दोस्त ने जो कॉलेज के लिए जो विषय चुना है, वही उसकी रुचि के तहत है, जबकि आपकी रुचि कुछ और हो सकती है. अभी एडमिशन में समय है. ऐसे में कुछ दिन तमाम विषयों का विश्लेषण करना बेहतर होगा. एक लिस्ट बनाइए. इसमें उन विषयों को रखिए जो आपके फेवरेट हैं. फिर इनमें से टॉप-5 को चयन कीजिए. कुछ दिनों में उन विषयों पर रिसर्च कीजिए. आपको पता लगाना है कि आखिर कौन से विषय हैं, जिनको आप तीन या पांच साल पढ़ेंगे और कभी बोर भी नहीं होंगे. एडमिशन के इस दौर में पिता और माता को भी चाहिए कि वे बच्चे पर अपनी मर्जी नहीं थोपें.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!