Raipur ग्रामीणों ने कहा अब घर बैठे मिलेगा स्वच्छ पेयजल: तिल्दा का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर-एसएसपी
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, रायपुर के खरोरा में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और एसएसपी संतोष सिंह ने खरोरा तहसील में ग्राम चिचोली के जल-जीवन मिशन के योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने निमित पानी टंकी जल आपूर्ति की जानकारी ली। उसके बाद ग्रामीण के घर पहुंचें और नल चलाकर पेयजल की आपूर्ति देखी।
कलेक्टर के पूछने पर ग्रामीण ने बताया कि पहले पास के घर के पास स्थित सार्वजनिक नल से पानी लाते थे। अब जल-जीवन मिशन से नल कनेक्शन मिलने के बाद घर में शुद्ध पेयजल मिल रहा है।इससे बाहर से पानी लाने की समस्या का समाधान हो गया है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तिल्दा के ग्राम कोहका में बने चुनाव स्ट्रॉन्ग रूम का भी निरीक्षण किया।
चिचोली में कलेक्टर और एसएसपी ने मिड डे मील चखकर जांची गुणवत्ता
चिचोली के शासकीय प्राथमिक शाला में मिड डे मील खाकर मिड डे मील में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। आंगनबाड़ी के निरीक्षण के दौरान बच्चों से पूरक पोषण आहार और नाश्ते की जानकारी ली। इस दौरान तिल्दा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रकाश टंडन, जनपद सीईओ विवेक गोस्वामी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!