
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, दबंग की दबंगई से मोहल्लेवासी परेशान हैं. दिवाली की रात उसने दो किशोरों को मारपीट कर व कट्टा दिखाकर रुपए छीन लिए. मोहल्लेवालों के साथ वार्ड के पार्षद ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की है. मोहल्लेवासियों ने पुलिस से कहा कि दबंग की दबंगई से हमलोग परेशान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार प्रियांशु उर्फ दबंग नमनाकला खटिकपारा का रहने वाला है. इसकी दबंगई से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. दिवाली की रात प्रियांशु उर्फ दबंग ने को मोहल्ले के ही एक किशोर के साथ मारपीट कर रुपए छीन लिए. इसके बाद रात 9 बजे वह अपने चार अन्य दोस्तों के साथ दो अलग-अलग बाइक में घ्ूुम रहा था. तभी मोहल्ले का ही एक अन्य किशोर पैदल घर जा रहा था. दबंग ने उसे रोक कर 50 रुपए मांगे. उसे देने के लिए किशोर ने जेब से जैसे ही रुपए निकाले दबंग उसकी पूरी रकम लूटकर दोस्तों के साथ फरार हो गया. दोनों पीड़ित किशोरों ने घटना की जानकारी परिजन को दी. इसके बाद मोहल्लेवासियों पार्षद को लेकर कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की. मोहल्लेवासियों ने कहा कि दबंग की दबंगई से हमलोग परेशान हैं. इससे पूर्व भी लोगों के साथ मारपीट, गाली गलौज व लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!