छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ मंडल पर्यावरण संरक्षण मंडल, भिलाई द्वारा मेसर्स रामा बिल्डकॉन एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड प्रो. कमल कुमार अग्रवाल ढौर तहसील पाटन, कुल क्षेत्रफ ल 9.94 हेक्टेयर में प्रस्तावित चूना पत्थर उत्खनन क्षमता 2,00,000 टन प्रतिवर्ष की
पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई ग्राम ढौर में अरविंद कुमार अपर कलेक्टर एवं क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी की उपस्थिति में हुई. जनसुनवाई में लोगों से प्रस्तावित चूना पत्थर खनन के लिए लिखित या मौखिक सुझाव मांगे गए. उपस्थित ग्रामीणों एवं किसानों ने चूना पत्थर खनन की स्वीकृति देने का जमकर विरोध करते हुए कहा कि कृषि भूमि के समीप खदान खोले जाने से जमीन बंजर हो सकती है. ब्लास्टिंग के परिणाम से जमीन कभी भी धंस सकती है. आस पास की कृषि भूमि पर मजदूर जाने से मना कर सकते हैं. धूल के कारण स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. हाइवा ट्रक गांव की बस्ती से होकर गुजरेंगी, जिसके कारण बस्ती में जानमाल की हानि हो सकती है. जिस जमीन में प्रस्तावित खदान है, वह कृषि भूमि है. वहां पर जमीन मालिक चूना पत्थर खदान की जगह कृषि कार्य करें. ग्रामीणों ने कहा अगर पुराने पंचायत ने अनुमति दी है तो उसे नए पंचायत प्रतिनिधियों को किसानों के हित में चूना पत्थर की परमिशन नहीं देनी चाहिए. पूर्व में स्थापित खदानों में ग्रामीणों को रोजगार दिए जाने की बात की गई थी लेकिन नहीं दिया गया.
मौके पर जनपद सदस्य खिलेश मार्कंडेय, दुलारी यादव, राजकुमार मिश्रा, गिरीश साहू, रामभरोसा साहू, सत्यज्ञान सपहा, राजकुमारी साहू व सनुत कुर्रे आदि उपस्थित थे.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!

