Raipur पुलिस की चुनावी जांच से व्यापारी हो रहे हलाकान, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताई समस्या

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस जांच से व्यापारियों को हो रही कठिनाई को लेकर छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले से चेम्बर एवं कैट (सीजी चेप्टर) प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस दौरान चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने पुलिस जांच से व्यापारियों को आ रही कठिनाइयों से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा, थोक एवं फुटकर व्यापारी देर रात तक अपने व्यापार का संचालन करते हैं और राशि लेकर अपने घर जाते हैं. वापस सुबह अपने व्यापारिक संस्थानों एवं बैंकों को जाते हैं, जहां उन्हें पुलिस जांच के दौरान ट्रैफिक में देर तक रुकना पड़ता है. उन्हें किसी अनहोनी होने का डर रहता है, जिसके कारण व्यापारियों में भय का माहौल है. बाहर के व्यापारी भी प्रदेश में आने से कतरा रहे हैं. आगामी त्योहारी सीजन में पूरे प्रदेश के व्यापारी रायपुर शहर आकर खरीदारी करते हैं, परंतु अनुकूल वातावरण नहीं होने के कारण व्यापार में विपरीत असर हो रहा है. इस अवसर पर अजय भसीन, उत्तमचंद गोलछा, राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, नीलेश मूंधड़ा, जितेन्द्र दोशी, अजय अग्रवाल, राकेश ओचवानी, नरेश पाटनी सहित व्यापारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!