
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, रेलवे स्टेशन में भीषण गर्मी में यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिल रहा है. यहां लगे पुराने वाटर कूलरों से गरम पानी निकलता है. इसे देखते हुए रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा एवं महेंद्रा स्पंज एवं पावर लिमिटेड के संचालक ईश्वर अग्रवाल ने फीता काटकर नए वाटर कूलर का शुभारंभ किया. इस दौरान सीनियर स्टेशन मास्टर सीएस महापात्रा मौजूद थे. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का छत्तीसगढ़ इकाई व महेंद्रा स्पंज एवं पावर लिमिटेड स्टेशन के अलग-अलग स्थानों पर 4 वाटर कूलर लगाने जा रहा है, ताकि यात्रियों को आसानी से ठंडा पानी मिल सके. विधायक जुनेजा ने ऐसे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य इकाईयों को भी सीएसआर के तहत यात्री सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आगे आना चाहिए. वाटर कूलर के शुभारंभ में हनुमान अग्रवाल, मुरली अग्रवाल, प्रमोद जैन, राकेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, दिलीप केडिया, महेश, श्याम गोयल, रमेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
आरआरआर सेंटर का लोकार्पण
लालबहादुर शास्त्री वार्ड में स्वच्छ भारत अभियान के तहत आरआरआर (रिडॺूज, रियूज और रिसाइकिल) सेंटर का लोकार्पण किया गया. पार्षद कामरान अंसारी ने बताया ‘मेरी लाइफ- मेरा स्वच्छ शहर’ के लिए एक कदम और बढ़ाने जा रहे है. भावे नगर सामुदायिक भवन में आरआरआर सेंटर खोला गया है. आगामी समय में घरों से वेस्ट मटेरियल को इकठ्ठा कर वार्ड में सौंदर्यीकरण कार्य किया जाना है.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!