Samachar Nama
×

Raipur परिवर्तन यात्रा : यूपी में बने रथ पर सवार होकर छत्तीसगढ़ में सियासी फिज़ा बदल रही भाजपा
 

Indore भूमिपूजन में कांग्रेस नेता का हंगामा, भाजपा प्रत्याशी थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क,  छत्तीसगढ़ में चुनावी फिज़ा शुरू हो चुकी है. भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ सियासी माहौल बनाने के लिए प्रदेश में बस्तर से लेकर सरगुजा तक परिवर्तन यात्रा भी शुरू कर दी है. इसके लिए यूपी में बनाए गए दो रथ भी मंगाए गए हैं. दोनों गाड़ी के नंबर यूपी के हैं. ये रथ सबसे पहले यूपी चुनाव में इस्तेमाल किए गए. इसके बाद मप्र में भी इस रथ का उपयोग विकास यात्रा में किया गया. अब इन दोनों रथ को भाजपा छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कर रही है.
हालांकि इस रथ को छत्तीसगढ़ के हिसाब से पूरी तरह सजाया गया है. रथ के बाहरी आवरण में छत्तीसगढ़ के हिसाब से नारे लिखे गए हैं. बता दें कि भाजपा वर्ष 2003 में भी परिवर्तन यात्रा निकाल चुकी है.
तमाम वो सुविधाएं, जो नेताओं को चाहिए
यूपी से आए रथ के अंदर वो तमाम सुविधाएं हैं, जो नेताओं को चाहिए. परिवर्तन यात्रा के दौरान थकान होने पर आराम करने के लिए रथ के अंदर बेडनुमा सोफा सेट, रथ की छत पर खड़े होकर प्रचार करने जाने के लिए लिफ्ट, अंदर बैठकर देश-दुनिया की खबरों से वाकिफ होने के लिए टीवी लगाए गए हैं.

एक साथ 10 लोग हो सकते हैं सवार
इस रथ में एक साथ करीब 10 लोग सवार हो सकते हैं. इसी के हिसाब से इस रथ को डिजाइन किया गया है. ऊपर छत पर भी एक साथ चार से पांच लोग प्रचार कर सकते हैं. कुल मिलाकर दोनों रथ को नेताओं के हिसाब से आराम दायक बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान का आरोप, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
भाजपा की परिवर्तन यात्रा के रथ में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पहले दिन से सुर्खियों में है. अब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रही है. इसे लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने कोतवाली चौक के सामने प्रदर्शन किया. विधायक विकास उपाध्याय और शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद सांकेतिक तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story