
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, समता कॉलोनी निवासी आयरन ओर कारोबारी को ओडिशा के ठगों ने आयरन ओर देने के नाम पर 25 लाख की चपत लगा दी. पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच में लिया है. पीड़िता कारोबारी रामअवतार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वो रायपुर सिंघल बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड का संचालक है. उसने ओडिशा निवासी शिवोम मिनरल्स के संचालक विकास गुप्ता एवं आकाश गुप्ता से आयरन ओर खरीदने के लिए फरवरी 2022 में आरटीजीएस के माध्यम से 25 लाख रूपए दिए थे. पैसा लेने के बाद आरोपियों ने तीन दिन में सामान भेजने की बात कही और रवाना हो गए. ओडिशा जाने के बाद आरोपी सामान भेजने के नाम पर घुमाते रहे और फिर फोन उठाना बंद कर दिया. आरोपियों की इस हरकत के बाद पीड़ित ने आजाद चौक पुलिस को मामले की शिकायत की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच विवेचना शुरू कर दी है.
ठेकेदार के घर से ज्वेलरी नकद चोरी
पंडरी थानाक्षेत्र के लोधीपारा इलाके में निवासरत ठेकेदार के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने ज्वेलरी पार कर दी. ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. ठेकेदार कृष्णा राम ने पुलिस को बताया, वह मार्बल पत्थर ठेकेदारी करता है. 6 मार्च को वह परिवार सहित होली मनाने बिहार गया हुआ था. 12 मार्च को वापस आया, तो कमरे की खिड़की खुली मिली. घर के अंदर जाकर सामान की जांच की तो अलमारी में रखी पांच जोड़ी पायल, तीन अंगूठी, सोने का हार और नकद गायब था.
पीड़ित ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!