Samachar Nama
×

Raipur चुनावी पोस्टरों में दिखी राष्ट्रवाद की गूंज, चंद्रयान के साथ वंदे भारत जैसा मुद्दा छाया 

c

राजधानी के अंबेडकर चौक, देवेन्द्र नगर चौक, पंडरी में लगे बड़े-बड़े पोस्टरों में राष्ट्रवाद की गूंज सुनाई दे रही है. राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर चंद्रयान से लेकर वंदे भारत और 'एक भारत-एक परिवार' जैसे नारों वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगे हुए हैं। पोस्टर में बीजेपी ने राष्ट्रीय उपलब्धियों को शामिल किया है. इसरो की ऐतिहासिक चंद्रयान उड़ान को राष्ट्रवाद से जोड़ा गया है. बड़े-बड़े पोस्टरों में यह मुद्दा छाया हुआ है.

बीजेपी ने वोटरों को लुभाने के लिए स्थानीय भाषा में मोदी का चेहरा भी पेश किया है. ऐसे चौराहे पर जहां हर दिन तीन से चार लाख लोग घूमते हैं, वहां सांसद प्रत्याशी नहीं बल्कि मोदी का चेहरा सामने है. इन पोस्टरों में बीजेपी ने सांसद उम्मीदवार या राज्य की किसी बड़ी राजनीतिक हस्ती का चेहरा पेश करने के बजाय सिर्फ प्रधानमंत्री का चेहरा सामने रखा है. इसे भी बीजेपी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

मोर भारत- मोर परिवार का नारा
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने समाज, जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी को साधने की रणनीति बनाई है. राजधानी के देवेन्द्र नगर चौक पर लगा 'मोर इंडिया-मोर परिवार' पोस्टर यही संकेत दे रहा है. छत्तीसगढ़ की भाषा का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी ने 'फेयर ई पाइट मोदी सरकार' का नारा दिया है. लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय नारों के साथ-साथ स्थानीय भाषा में क्षेत्रीय नारे भी शामिल किये गये हैं.

Share this story

Tags