Raipur पुरानी रंजिश और चिढ़ाने की बात कर चाकू से दर्जन बार वार कर उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, मोहन नगर थाने का दो महीने पहले जेल से छूटकर आया बदमाश शुभम यादव ने आधी रात को जमकर तांडव किया और एक युवक की बेरहमी से चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक विवाद सिर्फ पुरानी रंजिश और चिढ़ाने को लेकर हुआ. शुभम ने अपने साथी दिलीप के साथ मिलकर रवि राजपूत पर आधा दर्जन से अधिक बार चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि श्रमिक प्रतीक्षालय के पास रवि उर्फ विष्णू राजपूत खड़ा था. वहीं पर आरोपी आयुष यादव उर्फ शुभम (25 वर्ष) अपने साथी दिलीप कुमार साहू (27 वर्ष) के साथ पहुंच गया. शुभम और रवि राजपूत में पहले से विवाद था. शुभम उसे देखर चिढ़ाने लगा. इसी बात पर दोनों में जमकर विवाद हुआ. दोनों के झगड़ा को देख आस पास के लोगों की भीड़ लग गई. इधर शुभम ने अपने पास से बटन वाला चाकू निकाला और रवि राजपूत पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. लोग तमाशबीन खड़े थे. जब तक समझ पाते आधा दर्जन से अधिक वार कर आरोपी शुभम और दिलीप मौके से एक स्कूटर पर सवार होकर भाग गए. मामले की सूचना मिलते ही आरोपियों की तलाश शुरु की. चंद घंटों में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चाकू और स्कूटर को जब्त कर लिया है.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!