Raipur बाबा साहेब के नाम से हर यूनिट को दिया जाए पुरस्कार, सेल एससीएसटी एसोसिएशन ने सिलीगुड़ी की बैठक में की मांग

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, एससीएसटी एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी की बैठक सिलीगुड़ी में हुई. इसमें भारत र% डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर संग्रहालय विकसित करना, एससी एसटी के कर्मचारी व अधिकारियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजना, सेल के प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर बीआर अंबेडकर अवार्ड देने, एससी-एसटी के गरीब बच्चों के लिए वेल्डिंग, कटिंग व अन्य लघु उद्योग संबंधित प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने जैसे विषय पर विचार किया गया.
केंद्रीय कमेटी की हुई बैठक - भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एंपलाइज एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने बताया कि फेडरेशन के उपाध्यक्ष व बीएसपी से एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद व एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार ने संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में अनुसूचित जाति व जनजाति के केंद्रीय कमेटी की अहम बैठक हुई.
सांसद और सेल चेयरमैन भी थे शामिल
इसमें संसदीय समिति के अध्यक्ष, सांसद किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी, 12 सदस्यों सहित सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, डायरेक्ट पर्सनल केके सिंह, सेल कॉरपोरेट ऑफिस के कार्मिक विभाग से मानक रथ, मुख्य महाप्रबंधक व केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गौरगो मंडल की अध्यक्षता में सभी यूनिट के पदाधिकारी गौतम दास, श्रीनिवास, सुंदर कृष्णन, शरद चंद्र परीक्षा, उपेंद्र सिंकु, जयप्रकाश मौजूद थे. कोमल प्रसाद ने बताया कि संसदीय समिति की बैठक में एससी-एसटी के कर्मचारी व अधिकारियों के कल्याणार्थ उनकी समस्याओं और मांगों पर संसदीय समिति ने ध्यान से सुना व सेल अध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई कर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!