
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, सीजन में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ जाती है. हालात यह रहते हैं कि छोटे व्यापारी सड़क के किनारे दुकान लगाते हैं, लेकिन इसका असर सड़क पर पड़ता है. वहीं बड़े व्यापारी प्रदर्शनी के लिए सामान को दुकान के बाहर निकल देते हैं. इससे भी टैफिक व्यवस्था बिगड़ती है. हालांकि यह अव्यवस्था कुछ दिनों के लिए रहती है. इस बीच भी नगर निगम अमला यातायात व्यवस्था को लेकर कार्रवाई करती है, लेकिन जहां निगम ने व्यापारियों को दुकान बना कर दी है और ग्राहकों के आवागमन के गैलरी बनाई गई है, उस गैलरी में अवैध कब्जा हो गया है. यहां कार्रवाई नहीं होती. इस तरह की स्थिति संजय कॉम्प्लेक्स में है. यहां नगर निगम ने दुकान बना कर आवंटित किया है. दुकान के साथ गैलरी बनाई गई थी. इसके पीछे मंशा यह थी कि ग्राहक इस गैलरी में आवागमन करेंगे तो संजय काम्प्लेक्स मेें यातायात का दबाव नहीं रहेगा, लेकिन यहां के व्यापारियों ने गैलरी को पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. स्थिति यह है कि निगम ने दुकान में शटर लगा कर दिया था. अब व्यापारियों ने दुकान के बरामद गैलरी के दोनों ओर दीवार चुनवा कर शटर लगा लिया है और दुकान के बाहर एक नया दुकान बना लिया है. इस अतिक्रमण को हटाने किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं हो रही है.
नोटिस की खानापूर्ति
ऐसा नहीं है कि नगर निगम के अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन के अधिकारियों को इसकी जानकारी भी है. कुछ वर्ष पहले गैलरी में अवैध रूप में अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन यह मामला नोटिस से आगे नहीं बढ़ सका. इसकी वजह से आज भी अवैध कब्जा नहीं हटाया जा सका.
लोगों का चलना हुआ मुश्किल
संजय कॉम्प्लेक्स पहुंचने के लिए पांच रास्ते हैं. इन पांच रास्तों में एक रास्ता ही चौड़ा है, जो पुराना शनि मंदिर से खाट श्याम मंदिर की ओर से आता है. शेष रास्ता काफी सकरा है. यहां चार पहिया अंदर आना मुश्किल है. वहीं व्यापारियों के द्वारा किए गए अवैध कब्जा से कई बार दोनों ओर से दो-दो दोपहिया एक साथ आ जाते हैं तो मुश्किल से आवागमन होता है.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!