Raipur बीएसपी: पुन: उत्पादन के लिए लाइट अप किया रिकॉर्ड 56 दिनों में कैपिटल रिपेयर के बाद आरएमपी-3 का किल्न-4 उद्घाटित

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने आरएमपी-3 के किल्न-4 को कैपिटल रिपेयर के बाद पुन: उत्पादन के लिए लाइट अप किया गया. उल्लेखनीय है कि यह कैपिटल रिपेयर रिकॉर्ड 56 दिनों में पूर्ण किया गया है. किल्न में 900 टन रिफैक्ट्ररी ब्रिक्स का उपयोग किया जाता है. यह स्टेट ऑफ आर्ट तकनीक से सुसज्जित गैस फायर्ड किल्न है.
किया गया प्लेट चेंजिंग
किल्न कैपिटल रिपेयर में मुख्य रूप से पूरी तरह रिफेक्ट्री लाईनिंग व सेल प्लेट चेंजिंग का कार्य किया गया. इस दौरान मुख्य तीन मॉडिफिकेशन भी किए गए है. इससे किल्न की उपलब्धता बढ़ेगी. उत्पादन में इजाफा होगा व संयंत्र को लाभ अर्जित होगा.
यह रही विशेषता
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता ने इस रिपेयर को विशेष बताते हुए इसके सफल संपादन के बारे में बताया. रिफैक्ट्री विभाग के महाप्रबंधक प्रशांत साहा व सहायक महाप्रबंधक शबीर अली का रिफैक्ट्ररी कार्य में व इंस्ट्रूमेंटेषन, ऑटोमेशन और इंकास विभागों का भी विशेष योगदान रहा.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!