Raipur विधानसभा घेराव: पीएम आवास को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन , पुलिस तैयार20 स्कूलों ने स्थगित की परीक्षा, प्रदर्शनकारियों को रोकेंगे 800 जवान

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, पीएम आवास के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर भाजपा लगातार हमला बोल रही है. बीजेपी के प्रदर्शनकारी विधानसभा का घेराव करेंगे. बीजेपी के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रदर्शन के मद्देनजर उस इलाके के 20 से अधिक स्कूल बंद रहेंगे. रायपुर के अलावा पांच जिलों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों को राजधानी बुलाया गया है. रायपुर एसएसपी ने 800 से ज्यादा जवानों को तैनात किया है. प्रदर्शन को लेकर सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम में बैठक लेकर एएसपी, सीएसपी और निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है.
प्रदर्शन के दौरान 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी पदस्थ रहेंगे. आम नागरिक को परेशानी ना हो, इसलिए सफर करने के लिए वो पुलिस द्वारा जारी वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल यात्रा करने के लिए कर सकते हैं.
प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर
विधानसभा जाने वाले मार्गों में आवागमन रहेगा बाधित
20 से ज्यादा
स्कूल रहेंगे बंद
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया, प्रदर्शन के मद्देनजर विधानसभा इलाके में संचालित 20 से ज्यादा स्कूलों ने आयोजित परीक्षा स्थगित कर दी है. रद्द परीक्षाएं बाद में होगी. कुछ स्कूलों ने स्कूल बंद रखने का ऐलान भी किया है.
प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने एडवायजरी जारी की है. पुलिस एडवायजरी के अनुसार बीजेपी द्वारा विधानसभा घेराव कार्यक्रम आयोजित है. इस दौरान विधानसभा की ओर आने वाले सभी मार्गों पर सामान्य यातायात का आवागमन सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक बाधित रहेगा. वहीं विधानसभा इलाके में स्थित स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को सुबह 6 से 10 बजे के मध्य आवागमन की छूट दी गई है. 10 दस बजे के बाद स्कूली वाहनों का आवागमन भी बाधित रहेगा. पालक अपने बच्चों को 10 बजे के बाद वैकल्पिक मार्ग कचना से तुलसी नहर पुलिया मार्ग होकर ग्राम नरदहा से बच्चों को ले जा सकेंगे.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!